जयगुरुदेव शाकाहारी प्रचार के 40+ नारे
Jaigurudev Shakahari prachar ke Naare
महाराज जी के आदेश अनुसार प्रभातफेरी(Jaigurudev Shakahari prachar) या शाकाहारी रैली में बोले जाने वाले नारे नीचे दिए गए हैं ।
- अंडा मांस मदिरा छोड़ो, सच्चे प्रभु से नाता जोड़ो ।
- अच्छी शिक्षा, अच्छा ज्ञान, अच्छी बुद्धि को मिले सम्मान ।
- कलयुग जाने वाला है, सतयुग आने वाला है ।
- कहती धरती सोचो आप, मेरे ऊपर करो मत पाप, नहीं तो करवट लूंगी, करूंगी नाश, करूंगी नाश, करूंगी नाश ।
- कुदरत है नाराज खड़ी, आगे तबाही बड़ी-बड़ी ।
- कुदरत मार से बचाना है, तो शराब मांस से हटाना है ।
- क्या खाने से होगी भलाई, साग सब्जी दूध मलाई ।
- क्या खा पी कर हुए खराब, अंडा मछली मांस शराब ।
- बचो और बचाव, परोपकार करके पुण्य कमाओ ।
- गौ माता की जान बचाओ, गाय को राष्ट्रीय पशु बना ।
- गाय को राष्ट्रीय पशु बनाओ, धरती पर सतयुग ले आओ ।
- छोड़ो अंडा मांस शराब, इससे होती बुद्धि खराब ।
- जल बचाओ, पेड़ बचाओ, मां-बहनों की लाज बचाओ, मतभेद दूर कर देश बचाओ ।
- जीव करने की सजा मिलेगी, नर्ड ही फिर नहीं मिलेगी ।
- जो जीवन पर दया करेगा, ईश्वर उसकी मदद करेगा ।
- तन मन करता कौन खराब, अंडा मछली मांस शराब ।
- दया धर्म धारे नर नारी, खान-पान हो शाकाहारी ।
- धीरे नहीं ! जोर से बोलो, हम नशा मुक्ति शाकाहारी है ।
- नशा मुक्त बन शाकाहार अपनाओ, देशभक्ति बन नाम कमाओ ।
- निज घाट में प्रभु दर्शन पाओ, मानव जीवन सफल बनाओ ।
- नियम संयम को अपनाओ, अमन चैन का बिगुल बजाओ ।
- नियत दुरुस्त कर बरकत पाओ, शाकाहारी बन जंग मिटाओ ।
- प्रकृति के सारे जीव बचाओ, पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ, जल बचाओ ।
- बच्चों चरित्रवान बन जाओ, देश सेवा कर नाम कमाओ ।
- चरित्रवान बन जाओगे तो, देश सेवा का मौका पाओगे ।
- बाबा जी का यह उद्देश्य, कष्ट मुक्त हो देश-विदेश ।
- बाबा जी का यह उद्देश्य, आध्यात्मिक गुरु हो भारत देश ।
- बाबा जी समझ रहे, तबाही से बचा रहे, शाकाहारी बना रहे, सुख शांति सबको दिला रहे ।
- बाबा जी का यह उद्देश्य, पाप मुक्त हो देश विदेश ।
- मां के कहे करो मत कोई, जो गुरु कहे करो तुम सोई ।
- मन को मोड सत्संग में आओ, लोक परलोक दोनों फल पाव ।
- महामारी का एक ही उपचार, अपना लो सब शाकाहार ।
- मां बहनों की लाज बचाना है, तो शराब मांस को हटाना है ।
- माता-पिता की सेवा करो, उनके आशीर्वाद से फूलों फलों ।
- मानव मंदिर में प्रभु दर्शन पाना है, तो शाकाहार अपनाना है ।
- मेहनत और ईमानदारी अपनाओ, खोई बरकत वापस पाव ।
- विश्व बने धर्मात्मा, पापों का हो खत्म ।
- शाकाहारी हो परिवार, आवे सद्बुद्धि सुविचार ।
- सत्संग सुनो और सुनाओ, सुख शांति का रास्ता पाओ ।
- सब रोगों की एक दवाई, शाकाहारी हो जाओ मेरे भाई ।
- सुख समृद्धि का आधार, सदाचार और शाकाहार ।
- हाथ जोड़कर विनय हमारी, तजो नशा बानो शाकाहारी ।
- छोड़ो बच्चे चार बनो ब्रह्मचारी, सतयुग लाने की करो तैयारी ।
परम संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज ने सभी धर्मो से हाथ जोड़कर विनती प्रार्थना और अपील की है की आप सब लोग शाकाहारी हो जाये !
* जयगुरुदेव *
popular jaigurudev prarthana : यहाँ पढ़ें जयगुरुदेव के प्रसिद्ध भजन